pc: abplive

भारत सरकार देश के अलग अलग वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है जो उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए होती है। इनमे से कई योजनाएं किसानों, तो कई महिलाओं के लिए होती है। वही कई योजनाएं गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए होती है। सभी के लिए स्वास्थ्य उनकी प्रायोरिटी है। अगर लोगों को अचानक से कोई बीमारी हो जाती है तो ऐसे में उनकी सारी जमा पूंजी चली जाती है। बहुत से लोग हेल्थ इंशोरेंस ले लेते हैं लेकिन ये बहुत महंगे होते हैं। बहुत से लोग इनका खर्च नहीं उठा सकते।

भारत सरकार ने साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है। इस योजना के तहत सरकार 5 लाख तक का फ्री इलाज करवाती है। सरकार इसके लिए आयुष्मान कार्ड जारी करती है। गांव में रहने वाले लोग इसके लिए कहाँ आवेदन कर सकते हैं. इस बारे में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं।

पंचायत भवन जाकर करें आवेदन

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिएआप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जा सकते हैं, इसके लिए आपके पास जरूरी डाक्यूमेंट्स होना जरुरी है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में काॅमन सर्विस सेंटर नहीं होते। ऐसे में आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पंचायत भवन जा सकते हैं।

वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों को आपको राशन कार्ड, आधार कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स दिखाने होंगे। आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी आपको वह भी देनी होती है। इसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा।

चेक कर लें पात्रता

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कुछ पत्रताएं है जिन्हे पूरा करना जरूरी है। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका आयुष्मान कार्ड बन सकता है या नहीं तो आप आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in पर जाकर "Am I Eligible" ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं।

Related News