सवाल- जब हमारे पास दो आंखें हैं, तो हम एक समय पर एक ही चीज क्यों देखते हैं?
जवाब- दिमाग के हिसाब से आंखें काम करती हैं और हम अपनी आंखों से नहीं बल्कि दिमाग से चीजों को देख पाते हैं. पहले दोनों आंखें एक ही चीज को टार्गेट करती हैं, फिर उस चीज की धुंधली तस्वीर बनती है, जिसके बाद दिमाग उसे सही रूप में एक करके दिखाता है.
सवाल- दिन में लगातार दो बार गायब होने वाले मंदिर का नाम बताइए?
जवाब- श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर.
सवाल: यदि राष्ट्रपति का पद खाली है, तो उसे कितनी अवधि के अन्दर भरना आवश्यक है ?
जवाब: 6 महीने
सवाल: भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद जम्मू तथा कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देता है ?
जवाब: 370
सवाल : ऐसा कौन सा देश है जहा माँ बाप को नाम रखने का अधिकार नहीं है?
जवाब : विश्व मे सिर्फ और सिर्फ डेनमार्क ही एक ऐसा देश है जहाँ माँ-बाप को अपने बच्चे का नाम रखने का अधिकार नहीं दिया गया है बल्कि बच्चे के जन्म की जानकारी माता पिता को पहले सरकार को देती होती है और फिर सरकार की तरफ से एक लिस्ट दी जाती है जिसमें छोटे बच्चों के नाम दर्ज होते हैं। आपको सरकार की उसी लिस्ट के अनुसार अपने बच्चों के लिए नाम चुनने होते हैं।
सवाल: जहांगीर के काल में मुगल दरबार में आने वाला पहला अंग्रेज कौन था?
जवाब: कैप्टन विलियम हॉकिंस
सवाल: तेंदुलकर समिति का गठन किसलिए किया गया था?
जवाब: कृषि उत्पादन मापने के लिए

Related News