फिर से कहर ढाने लग गया कोरोना, 24 घंटे में 28,903 नए केस और 188 मौतें
महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर से हड़कंप मच गया है। कई अन्य राज्यों में भी हालात बदतर होते जा रहे हैं। इसी को लेकर आज पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं।
भारत में अबतक कोरोना के 1,14,38,734 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 2,34,406 ऐक्टिव केस हैं। वहीं, 1,10,45,284 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 1,59,044 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
भारत में कोरोना एक बार फिर कहर ढाने लग गया है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 28,903 नए केस सामने आए हैं और 188 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 17,741 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।