आपने कभी यात्रा की हो तो देखा होगा कि दूरदराज की फैक्ट्रियों में उनके ऊपर एक गोल घूमती हुई चीज होती है। तब आपके दिमाग में ये सवाल जरूर आया होगा कि भला ये क्या काम आती है?

मोदी सरकार बाट रही है पैसा ही पैसा, अब इन लोगों के खाते में डालेगी 36 हजार रुपए

इसलिए आज हम आपको इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इस गोल घूमती हुई चीज को दरअसल विंड वेंटिलेटर कहते है जो कारखानों के भीतर पैदा होने वाली तंग गैस व गर्म हवाओं को बाहर निकालने का काम करता है।

8 जून से मोदी सरकार इस भाव पर बेचेगी सोना, आपके हाथ में सिर्फ 5 दिन का मौका

इसे औद्योगिक शेड की छतों पर लगया जाता है। अब आपका सवाल ये जरूर होगा कि गर्म हवा को बाहर निकालना क्यों जरूरी है तो बता दें कि अगर गर्म हवा को बाहर नहीं निकाला जाए तो फैक्ट्री का तापमान बाहर के तापमान से काफी अधिक होगा। इसके अलावा बदबू की समस्या भी आएगी।


जैसे ही गर्म हवा बाहर जाती है तो ताजी हवा खिड़कियों और दरवाजों के खुलने से प्रवेश करने लगती है। इन्हे लगाने से तापमान सामान्य रहता है इसलिए इन्हे लगाना बेहद जरूरी है।

Related News