जानिए क्या होती है OK की फुल फॉर्म, अधिकतर लोगों को नहीं है पता
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों वर्तमान में दुनिया के लगभग सभी लोग ओके शब्द का सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं। हम आपको बता देंगे ओके आमतौर पर किसी भी कार्य को लेकर सहमति जताने के लिए उपयोग किया जाता है। दोस्तों धीरे-धीरे इसका उपयोग बढ़ता ही जा रहा है। हम आपको बता दें कि ओके एक संक्षिप्त शब्द होता है, जिसकी एक फुल फॉर्म भी होती है। दोस्तों अगर दुनिया के अधिकतर लोगों से ओके की फुल फॉर्म पूछी जाए, तो शायद ही कोई होगा जो इस बात का जवाब दे पाएगा। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि वैसे तो OK की फुल फॉर्म Objection Killed है। लेकिन दोस्तों पूरी दुनिया में OK का इस्तेमाल Olla Kalla, Oll Korrect ‘सब ठीक’ के तौर पर सबसे अधिक इस्तेमाल होता है। गौरतलब है कि Olla Kalla एक अमेरिकन इंग्लिश शब्द है, इसका उपयोग अधिकतर किसी बात के अप्रूवल, एग्रीमेंट और करेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। दोस्तों अब अगली बार आपको कोई ओके की फुल फॉर्म पूछेगा तो आप तुरंत चुटकी बजाते ही इस सवाल का जवाब दे पाएंगे।