गर्मी के मौसम में लड़कियों के पास जरूर होनी चाहिए ये ब्यूटी प्रोडेक्ट
ब्यूटी डेस्क: लड़कियां इस फैशनेबल समय में खासतौर पर अपनी ब्यूटी को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहती है हर मौके पर खूबसूरत दिखने के लिए ज्यादातर लड़किया मेकअप और ब्यूटी चीजों की भी मदद लेती है जिससे उनकी खूबसूरती में निखार आने लगता है पर अगर मेकअप करना या ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदना पसंद नहीं है तो कोई बात नहीं आप कई होममेड उपाए से भी अपने चेहरे की खास केयर कर सकते है लेकिन गर्मी के मौसम में चेहरे की खास केयर करना बेहद जरूरी होता है इस मौसम मेें खासतौर पर मेकअप का खास खयाल रखें ताकि वो गर्मी में होने वाले नुकसान से अपनी स्किन को बचा सके इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे जो बेहद फायदेमंद होते है
इस मौसम में धूप से त्वचा की सुरक्षा के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद होता है साथ ही ये गर्मी में होने वाली टैनिंग से भी बचाता हॅै कई भी जाने से पहले अपने बैग में सनस्क्रीन रखें भी रहें, क्योंकि सूरज की यूवी किरणें शरीर को झुलसा देती हैं आप गर्मियों के मौसम में अपने स्किन टोन के हिसाब से चेहरे पर माश् का इस्तेमाल भी कर सकते है वैसे ज़्यादा सर्दियों में लगाया जाता है, क्योंकि उस समय स्किन रूखी और फ़टने लगती है पर क्या आप जानते है इसका इस्तेमाल गर्मी में भी कर सकते है
अगर आप आउटिंग पर जा रही है और पसीने की समस्या ज्याद होती है तो आप अपने पास स्किन टोन के हिसाब से फेस मास्क या स्क्रब जरूर रखें वैसे पसीना आना शरीर के लिए अच्छा होता है पर कई बार ये शर्मिदगी का कारण भी बन जाता है ऐेसे में आप स्क्रब या फ़ेस मास्क लगाएं जिससे टैनिंग हटने के साथ.साथ ब्लैकहेंड्स की समस्या भी दूर होगी इस मौसम में हैवी फ ़ाउंडेशन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि गर्मी में पसीना बहुत आता है जिससे सारा मेकअप खऱाब हो सकता है ऐसे में अपने मेकअप के हिसाब से ही इसका इस्तेमाल करें