ब्राइडल लुक में ये हेयरस्टाइल खूबसूरती में लगाएगा चार चांद
ब्राइडल लुक में जिस तरह जूलरी, मेकअपऔर उटफिट का महत्व होता है, ठीक उसी तरह हेयरस्टाइल का भी बहुत महत्व है। बिना हेयरस्टाइल के ब्राइडल लुक अधूरा है। वैसे इन दिनों लड़कियां अपनी शादी के हर फंक्शन मेहंदी, हल्दी, इंगेजमेंट में अलग हेयरस्टाइल ट्राई करना चाहती हैं, ताकि कोई भी उनके लुक को बोरिंग या रिपीट किया हुआ ना बता सकें।
अगर आप भी यहीं सोचकर अपने लिए खूबसूरत हेयरस्टाइल सेलेक्ट करना चाहती है तो आज हम आपके लिए बेस्ट व यूनिक हेयरस्टाइल लेकर आये है। आप अपनी शादी के हर फंक्शन के लिए अलग हेयरस्टाइल चूज कर सकती हैं।
अगर आप मेहँदी या हल्दी में चार्मिंग लुक चाहती है तो Bubble braid वाला हेयरस्टाइल चूज कर सकती हैं, और हेयर बीड्स के साथ इनके खूबसूरत लुक दे सकती हैं। इस तरह कके हेयरस्टाइल आपकी खूबसूरी में चार चांद लगाएंगे।
अगर आप बालों की लेंथ अच्छी-खासी हैं तो Rose structured बन बनवाएं जोकि सिंपल के साथ स्टनिंग लुक भी देगा। हेयरस्टाइल ब्राइड्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं क्योंकि एक तो यह ट्रेडीशनल लुक देता है।