अक्सर हम सभी ने कई बार ट्रेन में सफर करते हैं तो कई रेलवे से जुड़ी ऐसी बातें होती है जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती है। रेलवे में सफर करते वक्त आपने रेल के डिब्बों पर बनी हुई अलग अलग रंगों की धारियों को भी देखा होगा। रेल के डिब्बों पर पीले, लाल या नीले रंग की धारियां बनी होती हैं जो आपके बड़े काम की होती हैं लेकिन इनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे। तो आइये हम बताते हैं आपको इसके बारे में।


- पीले, लाल, नीले या फिर अन्य रंग की धारियां यात्रियों की सुविधा के लिए ही होती है। कोच के ऊपर बनी ये धारियां बताती हैं कि ये द्वितीय श्रेणी यानी जनरल डिब्बा यह है।

- पीले रंग की मोटी धारियां नीले या लाल रंग के कोच पर आपने जरूर देखीं होंगी। इसका अर्थ होता है कि विकलांग और बीमार लोगों के लिए यह कोच हैं।

- लोकल ट्रेन पर ग्रे पर लाल कलर की लाइंस होती हैं जो यह बताती हैं कि यह फर्स्ट क्लास कोच है।

Related News