एक उम्र होने के बाद पेरेंट्स को अपने बच्चों की शादी की फिक्र होने लगती हैं और वे इसके लिए तैयारी करने लगते हैं। लेकिन कई लोगों के जीवन में शादी के योग ही नहीं बन पाते हैं जिसके चलते या तो बात नहीं बनती हैं और बनती हैं तो आज इस कड़ी में हम लाल किताब के कुछ उपाय बताने जा रहे है जो आपकी इस परेशानी को दूर करेंगे और मनचाहा जीवनसाथी दिलाने में मदद करेंगे।


लाल क‍िताब के अनुसार अगर आपके विवाह के लिए योग वर या वधु न म‍िल पा रहे हों तो कभी भी लोहे के बने बिस्तर पर न सोएं। ध्यान दें कि विवाह योग्य युवक-युवत‍ियों को कभी भी अपने बिस्तर के नीचे लोहे की चीजें नहीं रखनी चाह‍िए और साफ-सफाई का भी ध्‍यान रखना चाह‍िए।

लाल क‍िताब के अनुसार शीघ्र व‍िवाह के लिए हर बृहस्पतिवार को और हर पूर्णिमा के दिन वट वृक्ष की परिक्रमा जरूर करें। कम से कम 108 बार परिक्रमा करना चाहिए।

गुरुवार के दिन अपने नहाने के पानी में थोड़ी सी हल्दी डाल कर नहाएं। साथ ही पीला भोजन ग्रहण करें। मान्‍यता है इससे विवाह के योग्य बलवान होते हैं।

Related News