हम रोजमर्रा में जिंदगी में सिक्कों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई चीजें ऐसी हैं जिनके बारे में हम सोचते नही है या ध्यान नहीं देते हैं। अगर आपने कभी गौर किया हो तो देखा होगा कि सिक्कों में सन के नीचे डॉट, स्टार या काटे हुए हीरे के निशान होता है।

तो आखिर इन सिक्कों का क्या मतलब होता है इनके बारे में ही आज हम आपको बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं इनका मतलब।



देश का सबसे पुराना मिन्ट है कोलकाता
इन चिह्न से ये पता चलता है कि ये देश के किस शहर में बने हैं। इन चिह्नों की पहचान मिन्ट (Mint) से होती है। भारत में 4 मिंट है यानी सिक्के चार शहरों में बनाए जाते हैं। कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नोएडा में सिक्के बनाए जाते हैं। कोलकाता देश का सबसे पुराना मिन्ट है। ये 1757 में स्थापित हुआ था।

नोएडा में स्थापित हुआ था चौथा और आखिरी मिन्ट
कोलकाता में बने सिक्कों पर कोई चिह्न नहीं होता है। मुंबई मिन्ट के सिक्कों पर कटा हुआ हीरा अंकित है तो इस पर B या M भी अंकित किया जाता है। मुंबई मिन्ट की स्थापना साल 1829 में हुई थी। हैदराबाद मिंट साल 1903 में बना था इन पर स्टार चिह्न अंकित किया जाता है। नोएडा मिंट की स्थापना 1984 में हुई थी। इस पर डॉट बना होता है।

Related News