सहित प्रदेशभर में आमतौर पर नवंबर के मुकाबले इस बार ज्यादा सर्दी का असर देखने को मिल रहा है।बात करे माउंट आबू में रविवार के मुकाबले सोमवार रात के तापमान में 1.4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज गई। तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद हवा में नमी के कारण अधिक सर्दी महसूस हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव उत्तरी-पश्चिमी में बादलों की आवाजाही रहेगी। मौसम विभाग जयपुर के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार मंगलवार—बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार है। इसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू तथा आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे तथा बुधवार को इन जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

राज्य के अन्य स्थानों पर हल्के बादल व मौसम मुख्यत: शुष्क रहने तथा न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है। गुरुवार से पारा लुढ़कने से तेज सर्दी रहेगी।

Related News