Spring Fashion: फैशन में आया कुर्ती का नया डिजाइन, जो आपको देगा ग्लैमरस लुक
जैसा की आप सभी जानते है कि बहुत जल्द बसंत ऋतू आने वाला है, इस समय हर जगह हरयाली है हरयाली होती है, अगर आप बसंत ऋतू में स्टाइलिश दिखने के लिए कुछ डिफरेंट ट्राई करने की सोच रही है तो आजा हम आपको वेस्टर्न ड्रेस से अलग कुछ इंडियन ऑउटफिट जैसे कुर्ती के कुछ यूनिक डिजाइन दिखा रहे है।
आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की तो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पंगा की प्रमोशन में बिजी है। फिल्म प्रमोशन के दौरान कंगना नए-नए कुर्ती में नजर आई रही हैं, जिन्हें उन्होंने अलग ही ट्विस्ट दिया है। चलिए आपको कंगना रनौत की कुछ कुर्ती दिखाने वाले हैं, जिनसे आप Spring Fashion का आइडिया ले सकते हैं।
इस सीजन आप कुछ डार्क कलर के कुर्ती पहन सकते है जैसे कंगना का ये कुर्ती बहुत ही क्लासी है जो किसी भी फंक्शन के लिए खूबसूरत है। इस स्टाइल की कुर्ती में कंगना काफी स्टाइलिश लग रही हैं।
वैसे अभी कुछ ही दिनों में बसंत पंचमी फेस्टिवल आने वाला है, अगर इस दिन आप किसी फंक्शन में जाने वाली है तो आप वह खूबसूरत कुर्ती में जाए, इसके लिए आ यहां से आईडिया ले सकती है।