प्रदेश में कई जिलों में लोग तेज धूप और उमस से परेशान हैं। बीते कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई। ऐसे में तेज धूप से और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। ऐसे में अधिकतम तापमान 35.4 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने 24 घंटे बाद तेज बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने अलग-अलग जगहों पर हो रही बारिश के आदार पर शहरों की औसत बरसात का नया पैमाना तय किया गया है। जिसमें पाया गया है कि मध्यप्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर महानगर में बारिश कम होने लगी है। इसके विपरीत जबलपुर में बरसात कुछ बढ़ी है।

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए बैतूल, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर और धार जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। यहां पर बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद संभागों में साथ ही रीवा, सतना, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में गरज-चमक के साथ बौछारे गिरने की संभावना भी जताई है।

Related News