Weather Update : जान लिजिए दिल्ली समेत उत्तर भारत में अगले 4 दिन तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 जनवरी तक कड़ाके की ठंड बरकरार रहने वाली है। इसके अलावा दक्षिण भारत के कई इलाकों में भारी बारिश होने की भी संभावना है। दक्षिण भारत के इन इलाकों में प्रमुख तौर पर तमिलनाडु और केरल शामिल हैं। वहीं, मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में शीत लहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तर भारत के अन्य इलाकों में अगले 4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान इन इलाकों में घना कोहरा भी छाया रह सकता है।
एक तरफ जहां उत्तर भारत में शीतलहर अपना प्रकोप दिखाएगा तो वहीं, दक्षिण में बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। क्षेत्रीय मौसम विभाग चेन्नै के मुताबिक, 15 जनवरी तक बारिश, ओले गिरने और ब वज्रपात की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक, ऐसा बंगाल की खाड़ी के ऊपर श्रीलंका तट से दूर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण होगा। जिसकी वजह से तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल, माहे और केरल में इस दौरान जमकर बारिश होगी।