जीवन में हर चीज़ हमें कुछ न कुछ सिखाती है। चाहे वह प्राकृतिक हो, चाहे वह इंसान ने ही बनाई हो। एक ऐसी ही मंत्र मुग्ध कर देने वाली, छोटी सी परंतु जिंदगी का अहम सबक सिखाने वाली चीज़ है बांसुरी।
जी हाँ बाँसुरी, आपको बताएंगे कि एक छोटी सी बाँसुरी कितने गुण सिखाती है-

बांसुरी के अज़ब गुण है....
बांसुरी में न तार होती न कोई गांठ ही लगती है।
जो यह सिखाती है कि अपने अंदर किसी भी प्रकार की गांठ मत रखो और न गांठ लगने जैसा कोई सोर्स तार ही मन मे रखो, इसका मतलब है मन में बदले की भावना तो दूर की बात, कोई बात आने का साधन ही न हो।


जब भी बजेगी , मधुर ही बजेगी, जब भी बोलो, जितना भी बोलो, बस मीठा ही बोलो ।
सारे वाद्य यंत्र बजाने से ही बनते है, वैसे ही बांसुरी है। जो ये सिखाते है कि बिना वजह हमें व्यर्थ नही बोलना चाहिए।

Related News