Third party image reference

हर लडक़ी चाहती है कि जब वो दुल्हन बने तो वो बहुत ही प्यारी लगे और हर कोई उसकी तारीफ करे। लड़कियां शादी के दो-तीन महीनों से पहले ही शादी की शोपिंग शुरू कर देती है। लेकिन वो सबसे ज्यादा समय अपना लहंगा खरीदने में लगाती है क्योंकि हर लडक़ी चाहती है कि अपनी शादी में खूबसूरत दिखे और वो सबसे प्यारी दुल्हन बने।

आज कल मार्केट में बहुत सारी डिजाइन के लहंगे मिलते है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है लहंगे को डिफरेंट स्टाइल से पहनने के बारे में जो आपको बिल्कुल अलग और स्टाइलिश लुक देने में आपकी मदद करेगे।

कॉप टॉप स्टाइल

Third party image reference

लहंगे में कॉप टॉप स्टाइल इन दिनों काफी टे्रंड में चल रहा है जिसे आप भी अपने वेडिंग में पहन सकती है। ये आपको बिल्कुल यूनिक लुक देने में आपकी मदद करेगा।

अनारकली स्टाइल

Third party image reference

आप अपने वेडिंग लहंगे में अलग और यूनिक दिखना चाहती है आप लहंगे को अनारकली स्टाइल में भी पहन सकती है। लहंगे का ये स्टाइल बहुत ही खूबसूरत दिखता है।

जैकेट लहंगा स्टाइल

Third party image reference

जैकेट लहंगा स्टाइल के साथ आप अपने लहंगे को नया बना सकती हैं। किसी फ्लोर-लेंथ जैकेट के साथ पहनेगी तो ये आपको स्टाइलिश के साथ यूनिक लुक भी देगा।

साड़ी स्टाइल

Third party image reference

चोली और दुपट्टे स्टाइल को बदलकर आप लहंगे को साड़ी की तरह भी पहन सकती है जो आपको एकदम नया लुक देगा।

Related News