अपने लुक को बनाना चाहते है आकर्षक, तो लड़कियां जरूर रखें इन बातों का ध्यान
इंटरनेट डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई खूबसूरत दिखने के लिए स्टाइलिश में रहना पसंद करता है जिससे व हर मौके पर खूबसूरत दिख सके ऐसे में स्टाइलिश दिखने के लिए लड़कियां न जाने क्या क्या नहीं करती है वैसे भी फैशन हर रोज बदलता है खासतौर पर मार्केट में लड़कियों के लिए हर रोज एक नई चीज मार्केट में उपलब्ध होती है ऐसे में वह किसी भी खास मौके पर यूनिक दिखने के लिए ऑउटफिट और ट्रेंडिंग चीजों का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं रहती है इसलिए आज हम आपकों ऐसी ही खास एक्सैसरीज के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आकर्षक दिखा जा सकता है आइए जानते है..
आज के हिसाब से हो ड्रैस सैंस मॉडर्न : इन दिनों मार्केट में फ्र ॉक स्टाइल व म्यूलेट ड्रैसेज के साथ जैगिंग में शॉर्ट कुर्ती का टै्रंड कुछ ज्याद ही देखा जा रहा है जिन्हे आप कैरी कर सकती है इसके साथ ही प्लाजो विद कुर्ती जींस पर शॉर्ट कुर्ती भी आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करती है एक्सैसरीज का रखें ध्यान: आप अपने रोजाना की आउटफिट में भले ही साधरण ज्वेलरी कैरी करती हों पर अगर आपकों किसी खास मौके पर जाना है तो उसके लिए मार्केट में कई तरह की ज्वेलरी आ गई है जिससे आपकों हैवी लुक तो मिलेगा साथ ही आप बेहद स्टाइलिश भी नजर आएगी वैसे भी समस समय पर लड़कियों को अपने लुक में वदलाव लाने की कोशिश करना बेहद जरूरी है ऐसे में आप हैंगिंग ईयररिंग्स, हाथ में घड़ी या फिर ब्रैसलेट, जींसटौप के साथ फंकी ऐक्सैसरीज कैरी कर सकती है
फैशन के हिसाब से बनाए हेयरस्टाइल: अगर आप डिफरेंट लुक चाहते है तो अपने हेयरस्टाइल में बदलाव करें वैसे भी लड़किया एक तरह की हेयरस्टाइल रखकर बोर हो जाती है ऐसे में आप अगर किसी खास फंक्शन को अटैंड करने वाली है तो आप उसके हिसाब से हेयरस्टाइल बनाए बालों में बन, कल्र्स, पफ आपकी खूूबसूरती में चार चांद लगा देते है