मेहंदी लगाने के फायदों के बारे में तो हम सभी जानते हैं। ये बालों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ साथ हाथों की भी खूबसूरती बढ़ाते हैं। लेकिन इसके अलावा भी मेहंदी के सेहत लाभ भी हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे। आज हम आपको इन्ही लाभों के बारे में बताने जा रहे हैं।

सिर दर्द में लाभकारी

अकसर बहुत ज्‍यादा तनाव या तापमान बढ़ने से सिर में दर्द होने लगता है। यदि आपको भी बार बार यह समस्या होती है और कोई दवाई भी असर नहीं करती है तो आपको मेहँदी को पीस कर भिगो कर सर में लगाना चाहिए इस से आपको माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाने में मदद मिलती है।

नहीं टूटेंगे बाल

मॉनसून में अकसर बाल झड़ने और टूटने की समस्‍या होती है। ऐसे में आपको मेहँदी में आंवला पाउडर, दही, मेथी पाउडर मिलाकर घोल तैयार करना है और इसे बालों में लगाना है। इसे बालों में एक से दो घंटे लगा कर रखने के बाद सिर धो लें। इस से आपको बाल टूटने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

पेन किलर

अगर आप घुटनों में या एड़ी में अकसर दर्द रहता है तो भी मेहंदी आपके लिए कारगर साबित हो सकती है। इस समस्या से समाधान करने के लिए आपको मेहंदी और अरंडी के पत्तों को बराबर मात्रा में पीस कर इस मिश्रण को हल्का गर्म करके घुटनों पर लगाना है।

बर्न हील

घर में काम करते हुए अकसर छोटी-मोटी जलने की घटनाएं होती रहती हैं। शरीर के किसी स्थान पर जल जाने पर मेहंदी की छाल या पत्ते लेकर पीस लीजिए और लेप तैयार किजिए। इस से घाव जल्दी सही हो जाएगा।

Related News