शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। देश में लगभग सभी घरों के आंगन में तुलसी का पौधा होता है। शास्त्रों में इस पौधे का धार्मिक महत्‍व काफी अधिक बताया गया है। इतना ही कई देवी-देवताओं की पूजा अर्चना में भोग चढ़ाने के लिए तुलसी के पत्‍ते इस्तेमाल होते हैं। कहा जाता है कि रोजाना तुलसी जी की पूजा करने से लक्ष्‍मी मां खुश होकर अपनी कृपा बरसाती हैं और घर में सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है।

खासतौर पर इसके बिना श्री विष्णु जी की पूजा पूरी नहीं होती है। इसलिए आपको रोजाना तुलसी जी की पूजा जरूर करनी चाहिए।

इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे ऐसी कुछ बातो के बारे में जिनका ध्यान आपको तुलसी पूजा के दौरान अवश्य रखना चाहिए आइए जानते हैं इन बातों के बारे में विस्तार से -

1. रोजाना शाम को संध्‍यावंदन करने के बाद तुलसी के पौधे के नीचे दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी जी का वास होता है।

2. मान्यताओं के अनुसार, तुलसी की नियमित पूजा करने से जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो सकती हैं।

3. नियमित रूप से सुबह तुलसी के पौधे की पूजा करने के बाद उसमें जल चढ़ाना चाहिए।

4. हालांकि रविवार और एकादशी के दिन तुलसी में भूलकर भी जल नहीं चढ़ाना चाहिए और ना ही इस दिन इसकी पत्तियां तोड़नी चाहिए।

5. अगर आपको इस दिन तुलसी की पत्तियों की जरूरत पड़े तो ऐसे में एक दिन पहले ही तोड़कर रख लें।

6. पूजा के बाद आखिर में आरती जरूर पढ़ें।

Related News