Travel tips: नवम्बर में जरूर प्लान करें परिवार संग इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर जाना
अगर आप महाराष्ट्र में स्थित लोनावला हिल स्टेशन की सैर करना चाहते हैं, तो नवंबर में यहां का टूर बना लीजिये। लोनावला में सैलानियों के घूमने के लिए बहुत-सी जगहें हैं। यहां चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है जो सैलानियों के मन को मोह लेती है।
यह जगह मुंबई से करीब 80 किलोमीटर दूर है. प्रकृति की गोद में बसी इस जगह को देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं। बारिश और मानसून के बाद तो यहां सैलानियों को तांता लग जाता है।
आप अक्टूबर और नवंबर में भी अपने वक्त के हिसाब से लोनावला का टूर बना सकते हैं। यहां स्थित किलों और मंदिरों को देख सकते है. ट्रैकिंग और कैपिंग का आनंद ले सकते हैं। नवंबर की सर्दियों में भी आप ठंडी हवाओं और सर्द मौसम के साथ लोनावला घूम सकते हैं।