Vastu Tips: बेडरूम में रखी यह चीजें बनती है नींद ना आने का कारण, इनको हमेशा सही दिशा में रखें !
वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है क्योंकि वास्तु शास्त्र में मानव जीवन में आने वाली हर समस्या का समाधान के लिए कई तरह के नियम और उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर जीवन की हर समस्या को दूर किया जा सकता है। वास्तुशास्त्र में भी घर के हर कोने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं हमारे घर का बेडरूम भी एक अहम हिस्सा होता है यदि बेडरूम के लिए वास्तु नियमों का पालन ना किया जाए तो व्यक्ति को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधित तथा अन्य कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है पति पत्नी के रिश्ते में भी कड़वाहट आने लगती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में रखी चीजें यदि गलत दिशा में रखे होती है तो उनसे उत्पन्न होने वाले वास्तु दोष की वजह से व्यक्ति को नींद ना आने की समस्या भी होने लगती है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कि बेडरूम में कौन-कौन सी चीजों को हमेशा सही जगह पर रखना चाहिए। और इनकी सही दिशा कौन सी होती है। आइए जानते है विस्तार से -
* इस तरह का होना चाहिए आपका बेड :
वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में रखा बेड यदि सही नहीं होता है तो व्यक्ति को नींद ना आने की समस्या का सामना करना पड़ता है। वास्तु के अनुसार बेडरूम में कभी भी तिकोने आकार वाले बेड का प्रयोग नहीं करना चाहिए और हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि तिकोना आकार बनने वाली जगह पर कमरे में बेड कभी भी ना लगाएं क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे अशुभ माना जाता है ऐसे बेड को अग्नि तत्व का प्रतीक बताया गया है। इसकी वजह से नींद में बाधा उत्पन्न होने लगती है।
* हमेशा साफ सुथरा होना चाहिए बेड :
आपने देखा होगा कि कहीं लोग अपने बेडरूम में बिस्तर पर बैठकर ही खाना खाते हैं जिसकी वजह से बेड पर गंदगी हो जाती है और लोग उसी पर सो जाते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को ऐसा करने से बचना चाहिए। पहली बात तो यह कि बेड पर बैठ कर कभी भी खाना नहीं खाना चाहिए और अपनी बेडशीट को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यक्ति का गंदा विस्तर अशांति का कारण बनता है जिसकी वजह से व्यक्ति को रात में बुरे सपने आते हैं और नींद में बाधा उत्पन्न होने लगती है।
* भूलकर भी बेडरूम में यहां न लगाए शीशा :
वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में ज्यादा बड़े आकार का शीशा कभी भी नहीं लगाना चाहिए क्योंकि यह भी व्यक्ति की नींद ना आने की समस्या का कारण बनता है तथा वास्तु के अनुसार कभी भी बेड के बिल्कुल सामने शीशा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि वास्तु शास्त्रों में इसे अशुभ माना जाता है ऐसा करने से पति पत्नी के रिश्ते में दरार आने लगती है।
* बेड की दिशा का रखें खास ध्यान :
वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी चीज के लिए दिशा का खास महत्व बताया गया है अगर आप चाहते हैं कि आपकी नींद में किसी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो तो इसके लिए बेडरूम में बेड सही दिशा में लगाना जरूरी है। बेडरूम में लगा आपका बिस्तर कभी भी उत्तर पूर्व दिशा की ओर नहीं होना चाहिए।