Sun Temperature: इतना है सूरज का तापमान, जानें सोलर फिजिक्स के इस सबसे बड़े रहस्य के बारे में
धरती पर हर एक गुजरते साल के गर्मी पिछले रिकॉर्ड तोड़ देती है। जब जब ये गर्मी बढ़ती है तो सूरज की तपन के बारे में भी बात होने लगती है। सूरज पृथ्वी से कितना अधिक दूर है फिर भी धरती को गर्म कर देता है तो इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सूरज का तापमान कितना अधिक होगा। एक अध्ययन में ये सामने आया है कि सूरज की बाहरी परत इतनी गर्म होती है कि इसका तापमान 1.7 मिलियन डिग्री फॉरेन्हाइट तक पहुंच जाता है। इसका कारण सतह पर होने वाला कैम्पफायर है। सूरज की छोटी फ्लेयर्स को कैंपफायर (आग के छोटे-छोटे गोले) के नाम से जाना जाता है।
बीते साल जून महीने में यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने सूरज के सबसे नजदीक से फोटो ली थी। ये फोटोज सोलर ऑर्बिटर की मदद से ली गई थीं, जिसमें सूरज की सतह पर डॉटिड वाले क्षेत्रों में कैंपफायर को देखा जा सकता है। इन फोटोज में आग के गोले देखे जा सकते हैं और इनकी चमक 10 सेकेंड से 200 सेकेंड तक रहती है।
सोलर फिजिक्स का सबसे बड़ा रहस्य
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सूरज की बाहरी परत नीचली परत के मुकाबले 300 गुना अधिक गर्म होती है। इस घटना को जानकार दुनिया भर के वैज्ञानिक हैरान है जबकि होना उल्टा चाहिए। इसे सोलर फिजिक्स के सबसे बड़े रहस्य के तौर पर भी देखा जाता है। सोलर फ्लेयर्स के विस्फोट से धरती पर रेडियो और मैग्नेटिक गड़बड़ी हो सकती है। नासा के ऑर्बिटर ने सूरज की ये तस्वीरें 7.70 करोड़ किलोमीटर दूर से ली थीं।