Travel Tips: कुन्नूर की ट्रिप को यादगार बनाने के लिए इन खूबसूरत जगहों पर जरूर बनाए जाने का प्लान !
इंटरनेट डेस्क. सभी लोग घूमने जाना पसंद करता है। घूमने के लिए जगह का चयन सब अपनी अपनी पसंद के अनुसार करते हैं किसी को भीड़ भाड़ वाली जगह पसंद होती है तो किसी को शांत जगह पसंद होती है। यदि आप भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल है जो शाम तो सुंदर जगह पर जाना पसंद करते हैं तो आप कुन्नूर के ट्रिप का प्लान कर सकते हैं यह हिल स्टेशन ऊटी से कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित है यहां पर जाने का प्लान आप सितंबर के महीने में बनाएं क्योंकि इस महीने में यहां का मौसम बहुत ही हो जाता है। यहां पर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं। यदि आप कुन्नूर जाने का प्लान कर रहे हैं तो यहां की यात्रा के दौरान इन जगहों पर जरूर जाए। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में -
* डॉल्फिन नोज जरूर जाएं :
फुल और की ट्रिप के दौरान डॉल्फिन नोज जगह पर जरूर जाए यह एक बहुत ही आकर्षक जगह है। यह पर आप नीलगिरि पहाड़ियों और कैथरीन फॉल्स के सुंदर नजरों का लुफ्त उठा सकता है घूमने के लिए यह जगह बहुत अच्छी जगह है।
* हाईफील्ड टी एस्टेट :
हाईफील्ड टी एस्टेट कुन्नूर में स्थित एक फैक्ट्री जहां पर चाय तैयार की जाती है इस फैक्ट्री के चारों और आपको चाय की अच्छी खुशबू आएगी। इस फैक्ट्री के आसपास आप चाय के सुंदर बागानों को देख सकते है। चाय के प्रेमी लोगों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं मानी जाती आप यहां पर नीलगिरी के पेड़ भी देख सकते हैं।
* कुन्नूर की ट्रिप के दौरान हिडन वैली जरूर जाए :
यदि आपको भी एडवेंचर एक्टिविटीज का शौक है तो आपको यहां पर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए। क्योंकि ट्रैकर्स के लिए यह जगह बहुत ही अच्छी मानी जाती है यहां पर आप रॉक क्लाइम्बिंग के साथ ट्रैकिंग का भी भरपूर मजा ले सकते हैं।
* केटी वैली कुन्नूर :
आप यहां पक्षी देखने और ट्रेकिंग का भी आनंद सकते हैं. केटी वैली सुंदर नीलगिरी पहाड़ियों से घिरी हुई है। आप केटी वैली के सुंदर नजारों को देखने के लिए टॉय ट्रेन से सवारी कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां झरनों, चाय के बागानों और शिव लिंगम मंदिर में जाना न भूलें।