फिटकरी का उपयोग आज तक आपने इसके घरेलू उपचारों के कारण तो किया ही होगा लेकिन शायद आपको जानकारी ना हो कि फिटकरी वास्तु में भी एक अहम भूमिका निभाती है। ये घर से कई तरह के वास्तु दोषों और नकारत्मकता को दूर कर सकती है।

यह उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी उपाय है जिनके घर या कार्यालय में कोई वास्तु दोष है और बिना कोई परिवर्तन किए इसे ठीक करना चाहते हैं।अगर आपके घर या ऑफिस में किसी भी तरह का वास्तु दोष है तो उसे दूर करने के लिए 50 ग्राम फिटकरी लेकर घर या ऑफिस के हर कमरे या कोने में रख दें।

यह आपको विभिन्न 'वास्तु दोषों' के कारण होने वाली परेशानियों से छुटकारा दिलाएगा और आपके घर में सुख और शांति भी बढ़ाएगा। लेकिन ध्यान रहे कि कुछ ही दिनों में जब फिटकरी का रंग बदलने लगे तो उसे हटा कर उसकी जगह ताजा फिटकरी रख देनी चाहिए।

सोते समय बुरे सपने आते हैं तो इसमें भी फिटकरी का उपाय आप कर सकते हैं। फिटकरी को काले कपड़े में बांधकर सिर पर तकिये के नीचे रख दें। इस से डरावने सपनों से छुटकारा मिलता है और डर से भी मुक्ति मिलती है।


Related News