लाइफस्टाइल डेस्क: चेहरे की खूबसूरती के साथ साथ शरीर के बाकी अंगों की ख्ूाबसूरती का भी खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है ऐसे में बात हो अगर हाथों की तो उन्हे सुंदर और खुबसूरत होना बेहद जरूरी है समय समय पर हाथों की त्वचा को एक्सफोलिएट करना भी जरुरी होता है जिससे वह खराब नहीं दिखई दें पर कई लड़कियों अपने चेहरे पर ज्याद ध्यान देती है उन्हे लगता है की केवल चेहरे ही उनकी ख्ूाबसूरती का अहम हिस्सा है जिसकी वजह से अपने हाथो और पैरों की त्वचा को नजरअंदाज कर देते है ऐसे में आपकों बतादें की हाथ की त्वचा को रोजाना एक्सफोलिएट करने से त्वचा स्वस्थ ही नहीं रहती है बल्कि इससे हाथों की ख्ूाबसूरती भी बढऩे लगती है ऐसे करने से मृत कोशिकाएं हटती लगती है साथ ही ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार होने लगता है आइए जानते है आप किस तरह से अपने हाथों को सुंदर बना सकते हैं


ये जरूरी नहीं है की आप इसके लिए पार्लर जाए आप घर पर ही कुछ खास प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कर सकती है जैसे शहद और चीनी जी हां ये दोनों ही ब्यूटी के लिए बेहद फायदेमंद होती है सबसे पहले आप 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच चीनी मिलाकर पेस्ट बनाएं अब इस पेस्ट से हाथों पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें, करीब 10 मिनट तक हाथों पर मसाज करें उसके बाद गुनगुने पानी से हाथों को धोएं जिससे फायदा मिलने लगेगा इसी तरह आप चीनी और नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते है सबसे पहले आधा चम्मच चीनी में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर हाथों पर करीब दो से तीन मिनट तक मसाज करनी अब उसके बाद 15.20 मिनट तक इसे लगे रहने दे जब ये हल्का सूखने लगे तब वॉश करें


इसी तरह आप नारियल तेल, चीनी और नमक का भी एक पेस्ट तैयार कर सकते है वैसे भी हाथों को कोमल बनाने में नारियल तेल मददगार होते हैं सबसे पहले आप1 चम्मच नारियल का तेलए 1 चम्मच शहद, एक चौथाई कप चीनी, एक चौथाई कप सेंधा नमर और एक नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाए अब इस पेस्ट से 10 मिनट तक हाथों पर सर्कुलर मोशन में मसाज करनी है

Related News