चेहरे की तरह नाखूनों की खूबसूरती का भी रखें खास ध्यान, अपनाए ये खास टिप्स
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में चेहरे की खूबसूरती और बालों के साथ.साथ शरीर के बाकी अंगों की केयर करना भी बेहद जरूरी है, जिसे लोग ज्यादातर समय नजरअंदाज कर देते है उसके बाद शरीर के बाकी अंगों की खूबसूरती कम होने लगती है उसी तरह साफ. सुथरे नाखुनों से न केवल आपके हाथ.पैर सुंदर दिखते हैं बल्कि नाखूनों के रास्ते शरीर में जाने वाले कीटाणुओं से भी आप अपने आपकों बचा सकते है जिससे आप स्वस्थ बने रहे इसलिए आज हम आपकों कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप नाखूनों का ख्याल रख सकते है आइए जानते है किस तरह.
नाखूनों की चमक वापिस पाने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते है जो ब्यूटी के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है इसके छिलकों को नाखूनों पर 15.20 मिनट रगड़ें, ऐसा हफ्ते में 2 या 3 बार करें जिससे फायदा मिलेगा इसी तरह आप सफेद सिरका का भी इस्तेमाल कर सकते है ये भी एक अच्छा और प्राकृतिक तरीका माना गया है इसे अपने नाखूनों को नींबू और गर्म पानी के घोल में डाले और फिर उसमें कुछ बूंदे सफेद सिरके की भी डालें इसके बाद अपने हाथों को उस घोल में 8.10 मिनट तक डुबोएं रखें जिससे गंदगी दूर होगी और नेल्स खूबसूरत दिखेंगे
इनके आलवा आप एक बाउल में गुनगुना पानी लें और उसमें संतरे का रस एंव जैतून के तेल की कुछ बूंदे मिक्स करें अब आप इस पानी में अपने हाथ को करीब15 मिनट तक रखें इसके बाद वॉश करें इसी तरह नियमित रूप से करीब 1 महीने करने से आपके नाखून का पीलापन गायब हो जाएगा इसके अलावा अगर आप नेल्स की चमक पाना चाहते है तो इसके लिए रात को रोज सोने से पहले पेट्रोलियम जेली से नाखूनों की मसाज कर सकते है