Vastu Tips: नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा में भूल कर भी अर्पित ना करें यह फूल !
भारतीय लोगों में नवरात्रों का बहुत महत्व होता है। नवरात्रों में 9 दिनों तक माता रानी के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है जिससे हमारे परिवार को उनका आशीर्वाद मिलता है और हमारे घर में धन समृद्धि बनी रहती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा में आपको कुछ ऐसे फूल होते हैं जिन्हें भूल कर भी अर्पित नहीं करना चाहिए क्योंकि इन फूलों को अर्पित करने से मां दुर्गा दुष्ट हो सकती है जिसकी वजह से आपके परिवार पर विपदा भी आ सकती है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इस फूल के बारे में विस्तार से -
* वास्तु शास्त्र के अनुसार मां दुर्गा को अर्पित ना करें यह फूल :
वास्तु शास्त्र के अनुसार नवरात्रि में मां दुर्गा को पूजा करके समय कमल और चंपा की कली छोड़कर किसी और फूल की कली अर्पित नहीं करनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है और आपके परिवार को विपदा का दौर शुरू हो सकता है
इसी के साथ बताया गया है कि माता दुर्गा की पूजा के दौरान उन्हें भूल कर भी बेल, मदार, तगर और दूब अर्पित नहीं करनी चाहिए। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि ऐसा करने से मां दुर्गा नाराज हो जाती है जिसका प्रभाव हमारे परिवार को भुगतना पड़ता है। मां दुर्गा की पूजा के दौरान बृहति और कटसरैय्या तथा नागचंपा के फूल भी अर्पित करना अशुभ माना जाता है।