Astrology News: अगले हफ्ते से शुरू हो रहे विवाह मुहूर्त, इन उपायों से होगी फटाफट शादी
अगर आपकी शादी में देरी हो रही है तो 15 अप्रैल शहनाइयां बजनी शुरू हो जाएगी। अगर आप भी शादी के इच्छुक हैं तो इन उपायों को अपनाकर देखिए, आपकी भी निश्चित ही फटाफट शादी होगी, और साल के अंत तक आपकी शादी हो जाएगी।
सबसे पहला उपाय हर गुरुवार के दिन वट वृक्ष, पीपल या केले के पेड़ पर थोड़ा हल्दी, गुड़ और चने डालकर, जल चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही थोड़ा सा गुड़ और चना दाल का भोग गौ माता को चढ़ाना भी शुभ होता है।
जो जातक गुरुवार के दिन केले के वृ्क्ष के सामने शुद्ध घी का दीया जलाते हैं और पूरी श्रद्धा से गुरु (बृहस्पति) के 108 नामों का उच्चारण करते हैं, उनका भी विवाह शीघ्र होता है।
जिस कन्या के विवाह में बाधा आ रही है उसे गुरुवार के दिन तकिए के नीचे हल्दी की गांठ को पीले वस्त्र में लपेट कर रख कर सोने से लाभ मिलेगा। ऐसा करने से उसके शीघ्र हाथ पीले होने के शुभ योग बनते हैं।