वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए झाड़ू लगाने के समय के बारे में। वैसे तो साफ-सफाई करना अच्छा ही होता है, लेकिन वास्तु शास्त्र में उसके लिये कुछ समय पहले से निर्धारित है। आपने भी अपने घर में देखा होगा की कभी - कभी रात को आप झाड़ू निकालती है तो घर का कोई भी बड़ा आपको झाड़ू निकालने से रोकते होंगे और कहते होगे की रात के समय झाड़ू लगाना सही नही होता लेकिन इसके पीछे क्या कारण है ये किसी को पता नहीं होता । जिस तरह सफाई का उचित समय तय है, ठीक उसी तरह सफाई ना करने का भी। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की वास्तु के अनुसार आपको घर में झाडू लगाने के लिए कौनसा समय सही है कोनसा नही। आइए जानते है -

वास्तु शास्त्र में घर में झाडू लगाने के लिये दिन के पहले चार पहर को उचित समय माना गया है। जबकि रात के चार पहर को इस काम के लिये अनुचित माना गया है। रात के चार पहरों में झाडू लगाने से घर में दरिद्रता अपने पैर पसारती है और धन की देवी लक्ष्मी रूष्ठ हो जाती है। जिससे घर में धन की आवक पर प्रभाव पड़ता है।

Related News