Vastu Tips: भूल कर भी घर में ना लगाएं यह पौधे आपके परिवार की खुशियां हो सकती है खत्म !
इंटरनेट डेस्क. कई बार लोग अपने घर को सजाने के लिए कई तरह के पेड़ पौधे अपने घर में लगाते हैं। पेड़ पौधे घर में लगाना शुभ माना जाता है लेकिन कई पेड़ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें हमारे घर में लगाने से हमारे घर की खुशियां खत्म हो जाती है। क्योंकि कहीं पेड़ पौधे वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगाने के लिए शुभ नहीं माने जाते हैं। वास्तु शास्त्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि आप अपने घर को सजाने के लिए किस तरह के पेड़ पौधे घर में लगाएं और किस तरह के नहीं। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कि आप घर में भूल कर भी कौन-कौन से पेड़ नहीं लगा है। जानते है विस्तार से -
* भूलकर भी घर में ना लगाए मेहंदी का पौधा :
वास्तुशास्त्र के नियमों के अनुसार घर में भूल से भी मेहंदी का पौधा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि इस पौधे की तरफ नेगेटिव एनर्जी बहुत जल्दी आकर्षित होती है और आपके घर में इस पौधे को लगाने से इसकी ग्रोथ के साथ-साथ आपके घर में नेगेटिव एनर्जी भी बढ़ती जाती है।
* ना लगाए कांटेदार पौधे :
घर की सजावट के लिए कभी भी कांटेदार पौधों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार इन पौधों को घर में लगाने के लिए मना किया गया है क्योंकि इन पौधों में नेगेटिव एनर्जी भरी होती है जिसके कारण इन पौधों घर में लगाने से आपके परिवार का सुखचैन छिनने लगता है।
* घर में ना लगाय नींबू का पौधा :
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में जिन पौधों को लगाने के लिए मना किया गया है उन पौधों की लिस्ट में नींबू का पौधा भी शामिल है। वास्तु के अनुसार घर के छज्जे या मुख्य दरवाजे पर नींबू का पौधा नहीं लगाना चाहिए। तथा घर के आंगन के बीच में भी नींबू का पौधा लगाने के लिए मना किया गया है। यदि आपने अपने घर में गलती से नींबू का पौधा लगा दिया है तो इसकी नेगेटिव एनर्जी को खत्म करने के लिए इस पौधे के पास एक तुलसी का पौधा भी जरूर लगाएं।
* भूलकर भी ना लगाय घर में अमरबेल :
वास्तु शास्त्र के अनुसार अमरबेल को घर में लगाने के लिए पूर्ण रूप से मना किया गया है क्योंकि यह देखने में तो बहुत सुंदर होती है लेकिन यह धीरे-धीरे बढ़ती हुई सभी पेड़ पौधों पर अपना अधिग्रहण कर लेती है। इसलिए इस अमरबेल के पौधे को नेगेटिव पौधों की लिस्ट में शामिल किया गया है।