Utility News: SBI ने पेंशनर्स के लिए शुरू की अब ये नई फैसिलिटी
इंटरनेट डेस्क। देश का सबसे अग्रणी और सरकारी बैंक एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर अलग अलग बदलाव लाकर उनके लिए हैल्प करता रहता है। बैंक की और से इस बार सीनियर सीटिजन के लिए नई सुविधा लाई गई है। जिसके तहत वो अपनी पेंशन स्लिप अब व्हाट्सएप पर प्राप्त कर सकते है।
इस नई सुविधा के अनुसार पेंशनरर्स व्हाट्सएप पर अपनी पेंशन स्लिप प्राप्त कर सकते हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए व्हाट्सएप पर +91 9022690226 पर हाई लिखकर भेज सकते है। जिसके बाद आपके मोबाइल पर यह सुविधा चालू हो जाएगी।
आप व्हाट्सएप के माध्यम से अपने अकाउंट की शेष राशि और मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हैं। ऐसे में अब आपकों बैंकों के चक्कर लगाने से निजात मिल जाएगी और परेशान नहीं होना पड़ेगा।