Kitchen tips: जल जाने पर इस देसी नुस्खे का करें उपयोग, नहीं पड़ेंगे छाले
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई बार रसोई घर में काम करते समय अचानक महिलाओं का हाथ जल जाता है, जिस कारण तेज जलन के साथ-साथ जले हुए स्थान पर छाले भी पड़ जाते हैं। दोस्तों रसोई घर में जल जाने पर ज्यादातर महिलाएं अपने पास रखी किसी भी क्रीम का उपयोग करती है जिससे कुछ समय जले हुए स्थान पर ठंडक मिल जाती है लेकिन छाले पड़ जाते हैं। दोस्तों आज हम आपको केले का एक देसी नुस्खा बताने जा रहे है जिसका उपयोग करने पर अचानक जल जाने पर छाले नहीं पड़ेंगे, साथ ही जलन भी समाप्त हो जाएगी। दोस्तों जल जाने पर जले हुए स्थान पर केला मसलकर लगा ले, इससे जले हुए स्थान पर छाले नहीं पड़ेंगे साथ ही जलन भी समाप्त हो जाएगी।