मैक्सिको की इस जगह को कहा जाता है Zone of Silence, जानिए खास वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो दुनिया में कई ऐसी जगहे है, जो अपने खास और दुर्लभ खूबियो के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। आज हम आपको मेक्सिको की एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे है, जिसे पूरी दुनिया में Zona del silencio यानी कि जॉन ऑफ साइलेंस के नाम से भी जाना जाता है। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि मेक्सिको स्थित इस जगह पर कोई भी घड़ी,रेडियो और कंपास काम नहीं करता है जिस कारण ही इस जगह को पूरी दुनिया में जॉन ऑफ साइलेंस के नाम से जाना जाता है। बता दे कि कुछ लोग तो इस जगह को एलियंस से भी जोड़ते हैं।