लाइफस्टाइल डेस्क। कई बार हमारी आइब्रो पर डैंड्रफ या पपड़ी जमने लगती है, जिसकी वजह से खुजली होने लगती है। आइब्रो पर लगातार खुजली चलने से परेशानियां होने लगती है, साथ ही बार-बार आइब्रो को खुजलाने से आइब्रो झड़ने लगते हैं। आइब्रो के डैंड्रफ को हटाने और खुजली से निजात पाने के लिए अक्सर लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनसे खास असर नहीं हो पाता है। आयुर्वेद में आइब्रो के ऊपर जमने वाली पपड़ी और डैंड्रफ को हटाने के कई अचूक उपाय बताए गए हैं। आज हम आपको उन्हीं में से एक अचूक उपाय के बारे में बताने जा। आइब्रो के ऊपर दिखाई देने वाली सफेद पपड़ी, डैंड्रफ और खुजली की समस्या से निजात पाने के लिए 1 चम्मच नारियल के तेल या एलो वेरा जेल में 15 बूंदें टी-ट्री ऑयल की डालकर इसे अपने आइब्रो पर रोज लगाए। इस नुस्खे का इस्तेमाल प्रतिदिन करने पर कुछ दिनों में आपके आइब्रो पर हो रही खुजली और डैंड्रफ की समस्या जड़ से समाप्त हो जाएगी।

Related News