Dark mehndi: मेहंदी का रंग डार्क करने के लिए इन घरेलू टिप्स का करें इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क। लगभग सभी महिलाएं और लड़कियां यही चाहती है कि जब भी वह अपने हाथों और पैरों पर मेहंदी लगाए, तो उसका रंग डार्क और गहरा हो। इसके लिए वह तरह-तरह के आइडियाज आज का यूज करती है, लेकिन फिर भी मेहंदी का कलर फीका ही रह जाता है। आज हम आपको मेहंदी का कलर डार्क करने के घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं।
1.मेहंदी का कलर डार्क करने के लिए आप पानी में चीनी डालकर उबालें और ठंडा होने पर इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे डालकर मिला लें। अब मेहंदी लगाने के बाद जब मेहंदी पूरी तरह से सूख जाए, तब इस मिश्रण को मेहंदी के ऊपर लगा ले। इससे आपकी मेहंदी का रंग डार्क हो जाएगा।
2.अगर आप चाहते हैं कि आपके हाथ और पैरों पर लगी मेहंदी का रंग डार्क और गहरा हो तो इसके लिए आप मेहंदी लगाने से पहले अपने हाथों में सरसों का तेल अच्छी तरह से लगाकर हाथों को मलें। दोस्तो जब तेल पूरी तरह से हाथो में अवशोषित हो जाए तो साफ कपड़े से अपने हाथ पोंछकर आधा धंटे के बाद मेहंदी लगा ले। आपकी मेहंदी का रंग डार्क और गहरा हो जाएगा।