Tulsi Vastu Tips: इस दिन भूल कर भी न तोड़े तुलसी के पत्ते, यहाँ पर रखने की ना करें गलती वरना हो जाएगी आर्थिक तंगी
तुलसी के पौधे का स्वास्थ्य महत्व होने के साथ साथ धार्मिक महत्व भी है। लेकिन तुलसी के पौधे से जुड़े वास्तु दोष ऐसे हैं जो आपको ध्यान में रखने जरूरी है। इनको आपको ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
भूलकर भी इस दिन न तोड़ें तुलसी के पत्ते
सूर्य ग्रहण, चंद्रग्रहण, एकादशी, संक्रांति, द्वादशी व शाम के समय तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। इसके अलावा रविवार को भी तुलसी के पौधे तोड़ने से आपको बचना चाहिए। इस से घर में गरीबी आती है।
बिना नहाए तुलसी पत्ते न तोड़ें, मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से पूजा स्वीकार नहीं होता। तुलसी की पत्तियों को चबाने से परहेज करें, जीभ में रखकर चूसना सही तरीका है।
शास्त्रों में तुलसी मां को राधा रानी का अवतार माना गया है। शाम के समय राधा कृष्ण के साथ रास करती है इसलिए शाम के समय तुलसी के पत्ते तोड़ने की मनाही होती है।
दक्षिण दिशा में तुलसा जी को भूल कर भी न रखें, इससे वास्तु दोष का खतरा ज्यादा होता है।