साड़ी में फैशनेबल दिखने के लिए ट्राई करें दीपिका की तरह नेकलेस
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बैंगलुरू रिसेप्शन की तस्वीरें सामने आ गई हैं। दोनों काफी खूबसूरत नजर आ रहे है। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। दीपिका गोल्डन सिल्क साड़ी में खूबसूरत ग्रीन कलर के चोकर के साथ मोतियों का रानी हार के साथ मैचिंग के ईयररिंग्स में वह काफी अच्छी लग रही थीं।
दीपिका पादुकोण की इस खूबसूरत साड़ी की बात करें तो इसे दीपिका पादुकोण की मां उज्जला पादुकोण ने गिफ्ट की है। जो कि अंगाड़ी गैलेरिया से है। जिसे के राधारमन ने डिजाइन किया था। जिसके साथ ही स्टाइल सब्यासाची ने दी है।
लेकिन दीपिका पादुकोण ने शादी में जो खूबसूरत चोकर पहना है, वो Zambian Emeralds and Diamond चोकर सब्यासाची के ज्लैवरी कलेक्शन में से है। इस चोकर की डिजाइन की बात करें तो यह दुर्लभ कोलंबियाई पन्ना रोज कट हीरे के समूह को मिलाकर इस खूबसूरत चोकर को बनाया गया है। इस चोकर में हीरे के साथ-साथ पन्ना का इस्तेमाल किया गया है। जिसके कारण इसकी भी कीमत लाखों हो सकती है।