बनारसी साड़ी के साथ ट्राई करें ब्लाउज के ये ट्रैंडी बैकनेक डिजाइन
शादी के दौरान अक्सर महिलाएं साड़ी पहनने के मूड में होती हैं। लेकिन उन्हें कुछ अलग तरीका नहीं मिलता साड़ी को पहनने का जिसके चलते वो सबसे अलग और स्टाइलिश दिख सके। अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या है, तो साड़ी का पहनना नहीं बल्कि ब्लाउस का स्टाइल चेंज करें। अगर आप शादी में सबसे डिफरेंट दिखना चाहती है, तो आप हैवी बनारसी साड़ी वियर करें, और साथ में इस तरह के ब्लाउज पहने।
आप डिफरेंट लुक के लिए ब्लाउज़ के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। आप हैवी बनारसी साड़ी के साथ इस तरह की बैकलेस ब्लाउज स्टिच करवाते। इस तरह के ब्लाउज आपको रॉयल लुक देंगे।
आज भी बहुत सी लड़कियां जो इस तरह के ब्लाउज कैरी करने से झिझकती हैं। ऐसे में वो कम बैकलेस डिजाइन चूज कर सकती हैं जो उन्हें ग्लैमरस के साथ कंफर्ट भी रखेगा।