अब साड़ी में कॉकटेल पार्टी करने को हो जायें तैयार, ऐसे करें कैरी
साड़ी ना सिर्फ इंडियन ट्रेडिशन और कल्चर की पहचान होती है, बल्कि ये महिलाओं की एक सबसे वर्सटाइल आउटफिट में से एक है। लेकिन अगर आपको लगता है कि साड़ी से आप बस ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं तो आपका सोचना गलत है। अगर आप कॉकटेल पार्टी में जाने को तैयार है तो आप वेर्स्टर्न ड्रेस वियर करने की जगह आप साड़ी वियर कर सकते है।
साड़ी में जितना ग्लैमरस लुक मिल सकता है उतना शायद ही किसी और आउटफिट में ना मिले। तो इस सीज़न तैयार हो जाइए किसी भी कॉकटेल पार्टी में ड्रेस या गाउन नहीं, बल्कि साड़ी में अपने यूनिक लुक से सेंटर ऑफ अटैक्शन बनने के लिए।
किसी भी इवनिंग आउट या पार्टी के लिए स्ट्राइप्स एक परफेक्ट ऑप्शन है। इस साड़ी को आप अपनी कॉकटेल पार्टी की शॉपिंग लिस्ट में ज़रूर शामिल करें। इस तरह से साड़ी वियर कर आप ग्लैमरस लुक पा सकते है।