बालों का कलर लंबे समय तक टिके रहने के लिए अपनाएं ये उपाय
आजकल अधिकांश महिलाएं और पुरुष अपने बालों की कलरिंग करवा रहे हैं। आपको यह भी बता दें कि ज्यादा हेयर कलर करने से बालों को नुकसान पहुंचता है। बावजूद इसके यदि आप हेयरकलर करवा रहे हैं, तो यह कोशिश करें कि बालों का रंग लंबे समय तक टिका रहे। बालों को ज्यादा दिनों तक रंगे हुए बनाए रखने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखें।
- अगर आपके बाल चिपचिपे होंगे तो उनमें सही तरीके से कलर नहीं लग पाएगा। अगर कलर लग भी जाए तो लंबे समय तक नहीं रह पाता है। इसलिए बालों को कलर करने से पहले उन्हें शैंपू करना ना भूलें।
-यदि बालों में मेहंदी लगी है तो भूलकर भी कलर नहीं करें। क्योंकि मेहंदी कलर को बालों पर अच्छी तरह से चढ़ने नहीं देती है। इसलिए मेहंदी का रंग हटने के बाद ही कलर लगाएं।
- बालों को हमेशा परमानेंट हेयर कलर से ही रंगवाएं। अन्यथा 30 शैंपू के बाद ही कलर गायब हो जाते हैं।
- कलर करने के बाद बालों को कभी भी गरम पानी से नहीं धोएं। इससे बालों की क्वालिटी खराब होती है। साथ ही कलर भी जल्द ही चला जाता है। बालों को धोने के लिए ठंडा अथवा हल्का गरम पानी का इस्तेमाल करें।