केंद्र सरकार द्वारा FAME II योजन के तहत इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहनों पर सब्सिडी देने की घोषणा का इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों पर दिखने लगा है। Ather के बाद अब देश की प्रमुख दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर IQube की कीमतों में 11,250 रुपए की भारी कटौती करने की घोषणा की है।


मंगलवार को जारी किए गए एक बयान में कंपनी ने कहा है कि कि उसने फेम II योजना के तहत सब्सिडी में संशोधन के अनुरूप IQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कमी की है। इस तरह दिल्ली में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पहले के 1,12,027 रुपये से घटकर अब 1,00,777 रुपये पहुंच गई है।


कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर यह iQube Electric Scooter 75 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। सबसे अच्छी बात ये है कि बाजार में मौजूद कई ई-स्कूटर्स की तरह इस स्कूटर की स्पीड बहुत स्लो नहीं है। कंपनी के मुताबिक iQube Electric Scooter आपको 78 किमी/घंटा की रफ्तार देता है। यही नहीं, टीवीएस की ये शानदार पेशकश महज 4.2 सेकंड में ही 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेने में सक्षम है।

Related News