Travel Tips: दक्षिणी केरल तट पर स्थित एक बहुत ही खूबसूरत शहर है वर्कला, बना लें घूमने का प्लान
इंटरनेट डेस्क। अगर आपको नए साल में किसी खूबसूरत पर्यटक की तलाश है तो वर्कला जा सकते हैं, जो दक्षिणी केरल तट पर स्थित एक बहुत ही खूबसूरत शहर है। अरब सागर के करीब स्थित इस शहर की प्राकृतिक खूबसूरती देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
केरल के वर्कला शहर में आपको बीच का आनंद लेने से लेकर कई प्रसिद्ध व प्राचीन मंदिरों के दर्शन करने का मौका मिलेगा। आपको यहां पर बहुत से खूबसूरत पर्यटक स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा। आज हम आपको उन्हीं पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यहां पर आपको वर्कला कल्चर सेंटर, पोन्नुमथुर्थु द्वीप, वर्कला एक्वेरियम और वर्कला बीच पर घूमने का मौका मिलेगा।
आप यहां पर वाटर स्पोट्र्स के माध्यम से अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट और थ्रिलिंग एक्सपीरियंस का मजा ले सकते हैं। बीच पर आप जेट स्कीइंग से लेकर बनाना बोट की सवारी और पैरासेलिंग का मजा ले सकते हैं। आपको आज ही यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए।
PC: herzindagi
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।