इंटरनेट डेस्क। केरल का कोवलम गांव पर्यटन के हिसाब से अपना विशेष महत्व रखता है। यहां पर पर्यटकों को ग्रामीण जीवन व बीच का संगम देखने को मिलता है।

अरब सागर के तटीय इलाकों में बसा यह गांव पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। ये गांव तीन बीचों के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है।

ये खूबसूरत गांव लाईटहाऊस बीच, समुद्र बीच व हवाह बीच के बीच बसा हुआ है। इनके कारण गांव की खूबसूरती बढ़ जाती है। इस गांव का पूरा क्षेत्र लंबे-लंबे नारियल के पेड़ों से घिरा हुआ है।

इस गांव में लोगों को ताजा नारियल का स्वाद भी चखने को मौका मिलता है। यहां पर बहुत से लोग योगा, ध्यान लगाते मिल जाएंगे। ये गांव पारंपरिक मसालें, लकड़ी की मूर्तियां और हस्तशिल्प के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है।

Related News