Navratri Special: मेन गेट पर बंदनवार लगने के लिए यह से 5 ले यूनिक डिजाइन
नवरात्रि आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। उसके बाद त्यौहारों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नवरात्रि के दिनों में लोग अपने घर की साफ-सफाई करने के साथ उसे ट्रेडिशनल तरीके से डैकोरेट भी करती हैं। जैसा की आपको पैट है बहुत जल्द चैत्र नवराति आने वाली है और ऐसे में आप अपने घर में पूजा करेंगी तो मेन गेट पर बंदनवार लगाना भी जरुरी है।
वैसे आज हम आपके लिए आम के पत्तों के बने तोरण के कुछ डिजाइन लेकर आये है, माना जाता है कि तोरण से घर में सकारात्मक ऊर्जा आता है और शुभ काम में कोई विघ्न नहीं आता। साथ ही इससे घर में सुख व समृद्धि भी बनी रहती है।
अगर आप फूल के तोरण पसंद है तो आप इस तरह के डिजाइन बना सकते है ये आपके घर की खूबसूरती बारहायेगी और साथ ही आपका घर भी बहार से काफी खूबसूरत दिखेगा।