इंटरनट डेस्क। अगर आपका इस सर्दी के मौसम में घूमने का प्लान है तो आपके लिए गोवा बेहतर विकल्प बन सकता है। यहां पर आप कम बजट में भी आसानी से घूम सकते हैं। यहां के बीच अपनी सुंदरता के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है। आज हम आपको गोवा के पालोलेम बीच के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यहां का शांतिप्रिय वातावरण आपके मन को भा जाएगा।

दक्षिण गोवा के कानाकोना में स्थित ये बीच कतारों से लगे ताड़ के पेड़ और लकड़ी की झोपडियों के कारण बहुत ही सुंदर है। ये बीच अपनी शांत और सुकून देनेवाली लहरों के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है।

यहां का डिस्को भी अपने आप में बहुत ही प्रसिद्ध हैं। डिस्को में लोगों को निजी हेडफोन दिए जाते हैं। इन्हें पहनकर लोग यहां मौजूद भीड़ के बीच जम के थिरक सकते हैं। ये गोवा के सबसे अच्छे समुद्री बीचों में में शामिल हैं।

Related News