Travel Tips: मार्च में बना लें अंडमान का प्लान, आईआरसीटीसी लाया शानदार मौका
अंडमान प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर एक बेहद खूबसूरत जगह है। जहां घूमने का सपना हर एक घुमक्कड़ का होता है, लेकिन फ्लाइट से लेकर यहां रूकना और दूसरी एक्टिविटीज़ का टोटल खर्चा कई बार जेब पर बहुत भारी पड़ जाता है। इस वजह से भी कई लोगों का यहां घूमने का सपना, सपना ही रह जाता है। अगर
pc: Prabhat Khabar
आपकी भी यहां घूमने की प्लानिंग अच्छी डील या ऑफर्स के चक्कर में अटकी पड़ी है, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका। जिसमें आप बहुत ही कम पैसों में निपटा सकते हैं यहां की ट्रिप। आइए जानते हैं इस पैकेज से जुड़ी हर एक जरूरी जानकारी।
पैकेज का नाम- Tropical Wonders of Andaman
पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड- हैवलॉक, नील, नार्थ बे आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर, रॉस आइलैंड
कहां से कर सकेंगे सैर- बैंगलुरू
कब जा सकते हैं ट्रिप पर- 5 मार्च 2024
pc: Aaj Tak
मिलेगी यह सुविधा
1. आने-जाने के लिए दोनों तरफ से फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी।
2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
3. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।
4. आपको इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
pc: ABP News
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 65,810 रुपए चुकाने होंगे।
2. वहीं दो लोगों को 49,370 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 47,810 रुपए का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 40,970 और बिना बेड के 37,570 रुपए देने होंगे।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप अंडमान के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
Follow our Whatsapp Channel for latest News