फरवरी के महीने का कपल्स को बेसब्री से इंतजार रहता है क्योकिं 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे के साथ होती है। ऐसे में कपल्स ऐसी जगह की तलाश में होते हैं जहाँ वे अपने दिन को खास बना सके और प्राइवेसी भी हो।

इसलिए आप जयपुर के त्रिशला फार्महाउस जाने का प्लान बना सकते हैं। ये उन लोगों के लिए एक सही चुनाव है जो लोगों की भीड़भाड़ से दूर अपने पर्सनल स्पेस में पार्टनर के साथ समय बिताना चाहते हैं। रात के समय में आप बोनफायर का आनंद ले सकते है। पूल साइड के बगल में बोनफायर एन्जॉय करना वाकई में एक अच्छा अनुभव है। इसी के साथ आप म्यूजिक भी एन्जॉय कर सकते हैं।

यहाँ का खाना भी बेहद लजीज है। आप चाइनीज, कॉन्टिनेंटल, पंजाबी थाली आदि ट्राई कर सकते हैं। टैरिफ संबंधी जानकारी के लिए आप 9784461221 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं।

त्रिशला फार्महाउस तक कैसे पहुंचें:

हवाई मार्ग से: यदि आप राजस्थान के बाहर के शहर से आ रहे हैं और जयपुर हवाई अड्डे पर उतर रहे हैं, तो त्रिशला फार्महाउस लगभग 22 किलोमीटर दूर है। आप यहां टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से: यदि आप जयपुर तक ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, तो फार्महाउस रेलवे स्टेशन से लगभग 28 किलोमीटर दूर है।

बस द्वारा: बस स्टैंड से दूरी भी लगभग 28 किलोमीटर है। आप यहां ऑटो-रिक्शा या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं।

अगर आप जयपुर से हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय पात्र जगतपुरा से इसकी दुरी लगभग 15 किलोमीटर है। जयपुर के गोनेर रिंग रोड के पास खिजूरिया ब्राहम्णान में बना ये फार्महाउस बेहद खूबसूरत है।

Follow our Whatsapp Channel for latest News​​​​

Related News