अपने इस भाग दौड़ भरी जिंदगी सब परेशान रहते है। और रही बात घूमने की तो घूमना किसे पसंद नही होता। सब घूमना चाहते हैं और नई - नई जगह का आनंद लेना चाहते गई। ऐसे में समय निकालकर यदि आप घूमने जाना चाहता है और अपनी इस ट्रिप को खास और यादगार बनाना चाहता है तो आप इन जगहों पर जा सकते है। आइए जानते गई इन कुछ जगहों के बारे में विस्तार से -

* शिमला :

आप चाहे, तो पूरी फैमिली के साथ शिमला का टूर कर आएं. यहां गर्मी में चिल करने का मौका मिलेगा और आप परिवार के साथ टाइम भी बिता पाएंगे।

* चोखी ढाणी :

अगर आपके परिवार के सदस्य घूमने के साथ खाने पीने के शौकीन हैं, तो उन्हें जयपुर की ट्रिप पर ले जाएं. पिंक सिटी में मौजूद चोखी ढाणी में राजस्थानी कल्चर के साथ यहां का लोकल फूड भी खाने मिलेगा।

* हरिद्वार :

अगर आपके पिता धार्मिक यात्राएं करना ज्यादा पसंद करते हैं, तो अपने परिवार के साथ उन्हें हरिद्वार में गंगा जी के दर्शन के लिए ले जाए. यहां डुबकी लगाकर उनकी यात्रा भी पूरी हो जाएगी और वे खुश भी बहुत होंगे।

* आगरा :

शॉर्ट ट्रिप के लिए दिल्ली के पास मौजूद आगरा एक बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां ताजमहल के दीदार के अलावा कई ऐसे फूड्स हैं, जो आपके पापा को बहुत पसंद आ सकते हैं. वापसी में आगरा का पेठा पैक करवाना न भूलें।

Related News