गर्मी की छुट्टियों में अधिकतर लोग दक्षिण भारत की जगहों पर ट्रिप करने जाते हैं। नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा हुआ कुन्नूर तेलंगाना के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसिस में से एक हैं. अगर आप किसी शांत और नेचुरली ब्यूटी वाली जगह पर जाना चाहते हैं, तो आपके लिए कुन्नूर एक बेस्ट ऑप्शन रहेगा। अगर आप भी कुन्नूर घूमने का प्लान बना रहे हो तो यहां आप इन जगहों पर घूमकर बेहतरीन अनुभव ले सकते हैं। आइए जानते है इन जगहों के बारे में विस्तार से -

* दरोग किला :

इस किले का संबंध एक राक्षस से माना जाता है, जिसे बकासुर मलाई के नाम से जाना जाताहै. वैसे इसका संबंध टीपू सुल्तान से भी है. टीपू सुल्तान ने इसे एक चौकी के रूप में इस्तेमाल किया था. इसके आसपास आप ट्रेकिंग कर सकते हैं।

* टी फैक्ट्री :

कुन्नूर में कई ऐसी टी फैक्ट्रियां हैं, जिन्हें देखने के लिए यात्रियों का तांता लगा रहता है. इन जगहों पर आकर लोग ऊंचाई से खूबसूरत टी गार्डन देखते हैं. यहां घूम कर आप परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

* हिडन वैली :

कुन्नूर में आपको कई घाटियां देखने को मिल जाएंगी, लेकिन यहां कि हिडन वैली टूरिस्ट के बीच बहुत फेमस है. कुन्नूर ट्रिप में कुछ अलग करना चाहते हैं, तो आप यहां एडवेंचर स्पोर्ट ट्रेकिंग को एंजॉय कर सकते हैं।

* लॉज फॉल्स :

ये जगह कुन्नूर शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित है और इसे पिकनिक के लिए बेस्ट माना जाता है. यहां मौजूद झरने की ब्यूटी मन को मोह लेने वाली है और इस जगह पर 180 मीटर की ऊंचाई से पानी गिरता है।

Related News