आपने कई लोगों के गालों पर डिंपल पड़ते देखा होगा पर शायद आपको नहीं पता होगा कि कुछ लोगों के कमर पर डिंपल पड़ता है। डिंपल होने के लोगों की अलग-अलग धारणाएं हैं। कोई कहता है कि लड़की सौभाग्यशाली होती है उसका वैवाहिक जीवन भी सुखमय होता है।

वहीं लड़कियों के पीछे के हिस्से यानि की पीठ के नीचे भी डिंपल होते हैं। अगर आप की कमर पर खूबसूरत डिंपल पड़ रहे हैं तो यकीन मानिए आप बेहद लकी हैं।

लड़कियों की कमर पर पड़ने वाले डिंपल से इस बात को दर्शाते है कि वह लड़की बहुत ही रोमांटिक है और अपने किस्म का ही पार्टनर पसंद आएगा ।

ऐसे डिंपल वाली महिलाओं को जहां भाग्यशाली माना जाता है, वहीं यह भी कहते हैं कि कमर पर ऐसे डिम्पल वाली महिलाएं बेहद खूबसूरत होती है।

Related News